Wednesday, October 15, 2025
Homeखबर स्तम्भविधायक ने किया दो कालीकरण पथ का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया...

विधायक ने किया दो कालीकरण पथ का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया अनावरण

मनिका: प्रखंड में मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने दो कालीकरण सड़क का नारियल फोड़ कर शिलापट्ट अनावरण किया। शिलान्यास पहला मनिका पचपेड़ी चौक से तीनमुहान, पलहैया होते हुए मटलौंग सरना चौक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया। दूसरा लंका मोड़ से रांकी कला होते हुए बकोरिया तक जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया। दोनों सड़क कई करोड रुपए की लागत से बनाई जा रही है। वही पत्रकारों को जानकारी देते हुए मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने बताया कि मनिका से तीनमुहान जाने वाली सड़क काफी जर्जर स्थिति में थी जगह-जगह गडहा काफी ही खराब थी। हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती थी। हमारे पास कई लोग रोड बनवाने को लेकर पहुंचे। इस सड़क यात्रा कर रहे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लोगों की शिकायत से हमने गंभीरता से लिया और अभिलंब सड़क निर्माण कार्य करने का लोगों को आश्वासन दिया था। जिसका परिणाम आप लोगों को सामने दिख रहा है। उन्होंने कहा कि दो वर्ष हमारा समय अपने और अपने लोगों को जान बचाने में बीत गई क्योंकि दो वर्षों तक करोना पूरे देश में अपना पैर पसार के रखी थी करोना काल में अच्छे से काम नहीं कर सके दो साल ऐसे ही निकल गया। हम खुद संतुष्ट नहीं है क्योंकि हमें बहुत काम करना है। विकास के काम में कोई समझौता नहीं हम लोग सबको मिलकर विकास करना है। हम लोग सब एक रहे कहीं पर कोई दिक्कत नहीं है। लोग कहीं  पार्टी के नाम में कहीं जाति के नाम में कहीं धर्म के नाम में हम लोग को इससे दूर रहना है। विकास को कोई रोक नहीं सकता। हम लोगों ने दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास जनभावना जन आकांक्षा हम लोग पूरा कर रहे हैं अभी बहुत सड़क बनाना है। और विकास करना है। अभी हम लोग बहुत समय है। विकास ही विकास पूरे मनिका विधानसभा नजर आएगा। उन्होंने कहा सड़क बन जाने से लोगों को बन जाने  में काफी सहूलियत होगी वे ग्रामीण का समस्याओं का निदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। विधायक ने सरकार की योजनाओं को भी जानकारी दी साथ योजना का लाभ दिलाने ग्रामीणों को आगे आने का अहान किया। विधायक ने स्थानीय ग्रामीणों को अपने देख-रेख में सड़क निर्माण को अपने देखरेख में पाठ का निर्माण में गुणवत्ता करने की अपील की साथ ही संवेदक को गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा सड़क निर्माण में कार्य में गुणवत्ता के साथ काम हो। इधर विधायक के कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मौके पर  विधायक प्रतिनिधि दरोगी यादव, बीस सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान, कामेश्वर यादव, बृंद बिहारी यादव, तस्लीम अंसारी, रामजतन सिंह, अंजू यादव, गुलाम हुसैन, मनोज यादव, मथुरा उरांव, विश्वनाथ राय, नंदकिशोर यादव, मिथिलेश पासवान, विशाल पासवान, अखिलेश यादव, रिंकू राय, विनोद राय, दिनेश राय, ललन तिवारी, मनोज यादव, मनिका ग्राम प्रधान भारत प्रसाद, कलाम अंसारी, कृष्ण यादव, सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular