Sunday, July 6, 2025
Homeक्राइमसड़क किनारे विस्फोट, युवक झुलसा

सड़क किनारे विस्फोट, युवक झुलसा

बोकारो: चास थाना क्षेत्र के गर्गा पुल के समीप सड़क किनारे हुए जोरदार विस्फोट में एक युवक घायल हो गया. घटना नीरज सिंह के सर्विसिंग सेंटर के समीप की बताई गई हैं.घटना में जख्मी युवक चास के यदुवंशनगर का निवासी रौशन कुमार बताया गया है.

विस्फोट से झुलसे युवक रौशन कुमार ने बताया कि वे अपनी बुलेट बाइक से जा रहा था कि सामने कचरे में आग लगी हुई थी, उसने आग पर ज्योहिं पानी डाला कि कचरे के डब्बे में रखे गए कोई सामान विस्फोट कर गया. इसके बाद आग की लपटें उसके गाड़ी को भी अपने आगोश में ले लिया,लेकिन वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाया.इस घटना में युवक झुलस गया जिसे शहर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है,हालंकि स्थिति नियंत्रण में है.विस्फोट लोगों के लिए अबूझ पहेली बना हुआ है.इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular