Friday, October 17, 2025
Homeखबर स्तम्भप्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर चढ़ाए फूल, लोगों को...

प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर चढ़ाए फूल, लोगों को दिलाई एकता की शपथ

केवडिया : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार सुबह नर्मदा जिले के केवडिया में सरदार पटेल की जयंती पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पांजलि अर्पित की।

लौह पुरुष की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के चरण छूकर प्रणाम किया। स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के संकुल में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस के समारोह में सभी को एकता की शपथ दिलाई। इसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस बल ने भी भाग लिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने केवडिया में बने हेलीपैड पर उतरे। स्थानीय प्रशासन और सचिवों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। यहां से वे सीधे स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की ओर रवाना हुए। प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित कर सीधे परेड ग्राउंड पहुंचे और राष्ट्रीय एकता परेड की सलामी ली।

परेड में गुजरात राज्य पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया। कैमल मार्च और हॉर्स मार्च के साथ आईबीपीटी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, एनएसजी और एनडीआरएफ, गुजरात पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों ने विविध करतब दिखाए। इस परेड के दौरान युवकों ने चंद्रयान-3 मिशन के सफल परीक्षण पर खुशी प्रकट करते हुए परफॉर्म किया। युवाओं ने देश की उपलब्धि की झलक पेश की।

RELATED ARTICLES

Most Popular