Saturday, July 5, 2025
Homeक्राइमसड़क दुर्घटना में डीसी के बॉडीगार्ड की मौत

सड़क दुर्घटना में डीसी के बॉडीगार्ड की मौत

लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के पावरगंज चौक के समीप हुई सड़क दुर्घटना में डीसी के बॉडीगार्ड की मौत हो गई। बताया जाता है कि सोमवार सुबज करीब सात बजे डीसी का बॉडीगार्ड हवलदार मरियानुश किंडो ड्यूटी पर जा रहा था। इसी क्रम में अनियंत्रित स्कूली बस की चपेट में आने से हवलदार की मौके पर ही मौत हो गई। हवलदार अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार था। हवलदार मरियानुश किंडो गुमला जिले के घाघरा के लुदको गांव निवासी डोमनिक किंडो का पुत्र था। वर्तमान में वह मधुबन टोली में किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था।

घटना की सूचना के पश्चात सदर अस्पताल पहुंचकर उपायुक्त बाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसडीओ अमित कुमार, सीओ अभिषेक व सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो समेत पुलिस एशोसिएशन के प्राधिकारियों समेत डीसी कार्यालय के कर्मियों ने सदर अस्पताल पहुंच कर पीड़ित के परिजनों को ढांढस बंधाया। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस लाइन लाया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई। समाहरणालय मेंं शोक सभा का आयोजन किया गया। अंगरक्षक का शव उनके गांव भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular