गिरीडीह: गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए चोरी की छह मोटरसाइकिल सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने की है।
आपको बता दें कि गिरिडीह जिले में इंटरस्टेट बाइक चोर जीरो सक्रिय हैह दुर्गा पूजा के मौके पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद मोटरसाइकिल को जब्त करने के लिए पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान एसपी को गुप्त सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोर सभी मोटरसाइकिल का हुलिया बदलकर और पार्ट्स पुर्जे खोलकर दूसरा स्टेट में बेचने के फिराक में है। इसके बाद ताबड़तोड़ छापेमारी की गई और छह मोटरसाइकिल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने भी अपनी अपराध को स्वीकार कर लिया है। इंटरस्टेट मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए खोरीमहुआ एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने अधिक जानकारी दी है।