Friday, July 4, 2025
Homeक्राइमराज्य में अपराध रोकने में विफल है राज्य सरकार : पी एन...

राज्य में अपराध रोकने में विफल है राज्य सरकार : पी एन सिंह

बोकारो : राज्य में अपराध को रोकने में राज्य सरकार असक्षम हो गई है,राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं.झारखंड के धनबाद में अपराधी लगातार गोलियां चला रहे हैं, कितने लोगो की जानें जा चुकी है लेकिन सरकार रोकने में विफल है.यह बात धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने बोकारो में कही. वे सेक्टर 4 के मजदूर मैदान में आए हुए थे.

उन्होंने कहा कि इस सरकार में उन्ही लोगो को दुबारा पोस्टिंग की जाती है जो उस जगह पर किसी दूसरे पदो पर रह चुके हैं.उन्होंने धनबाद के एसएसपी के बारे में कहा कि वे पहले धनबाद में डीएसपी रहे थे अब एसएसपी है.उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का पहला दायित्व होता है राज्य के लोगो को सुरक्षित रखें लेकिन इस सरकार में सभी असुरक्षित हैं.अपराधियों का साम्राज्य स्थापित है.

RELATED ARTICLES

Most Popular