गिरीडीह : विश्व पोलियो दिवस के मौके पर आज रोटरी क्लब के द्वारा शहरी क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली शहर के नेताजी चौक स्थित और रोटरी नेत्र चिकित्सालय से निकल कर शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए टावर चौक पहुंची.
इस दौरान पूरे रास्ते में रोटरी क्लब गिरिडीह, रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर, रोटरी कपल के तमाम सदस्यों ने जागरूकता रैली में शामिल होकर लोगों को पोलियों से बचाव के बारे में जानकारी दी. इस बाबत बताया गया कि भारत में फिलहाल पोलियो के एक भी मरीज नहीं पाए जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद रोटरी क्लब के द्वारा हर वर्ष विश्व पोलियो दिवस के मौके पर जागरूकता रैली निकाली जाती है ताकि लोग जागरुक हो.