गिरीडीह : दुर्गा पूजा नवयुवक समिति महादेव तालाब के द्वारा लगभग 125 वर्षों से यहां पर मां का प्रतिमा स्थापित कर पूजा मनाया जाता है.
पूजा के समाप्ति के दौरान यहां भव्य भंडारे का आयोजन के बाद रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गिरिडीह और बंगाल के कलाकारों के द्वारा जागरण किया गया इस जागरण का शुभारंभ सदर विधायक सुदीब्या कुमार सोनू, आजसू जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव, पूजा समिति के अशोक यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया.
रात भर लोगों भक्ति जागरण में डूबे रहे बाहर से आए कलाकारों ने अपने गीत संगीत से सभी का मन मोह लिया यह कार्यक्रम हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा पूजा नवयुवक समिति के द्वारा किया गया काफी संख्या में आसपास के लोग भक्ति जागरण में शरीक हुए।