बोकारो: हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 सी स्थित स्ट्रीट संख्या 29 में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में महिला समेत दो लोग बुरी तरह घायल हो गए.जिन्हे घायलावस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों में अभिषेक कुमार व महिला पूनम देवी शामिल हैं .
घायल महिला के पति मनोज ने बताया कि महिलाओं के बीच गाली गलौज हो रही थी फिर हम भी वहां गए,दोनो पक्षों से पूछताछ चल ही रही थी कि अचानक कमला प्रसाद नामक एक व्यक्ति पीछे से रड लेकर मेरी पत्नी पूनम व बेटा अभिषेक कुमार पर हमला कर दिया. जिससे दोनो को गंभीर चोटे आई हैं.विवाद का कारण क्वार्टर को लेकर बताया जा रहा है, घटना की सूचना स्थानीय थाना को दे दी गई है,पुलिस ने जख्म प्रतिवेदन देकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.जहां चिकित्सकों ने गंभीर जख्म होने के कारण जख्मी पूनम देवी को पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया है.
दो पक्षों के बीच मारपीट, महिला समेत दो लोग घायल
RELATED ARTICLES