केरल : केरल के कोच्चि में बम धमाका हुआ है. ये ब्लास्ट कलामासेरी में एक कन्वेंशन सेंटर में आज सुबह हुआ. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर ली है. राहत और बचाव कार्य जारी है.
केरल के कोच्चि में एक कन्वेंशन सेंटर में एक के बाद एक पांच धमाके होने से हड़कंप मच गया. इस धमाके में एक महिला की मौत हो गई जबकी 23 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये धमाके रविवार सुबह उस वक्त हुए जब ईसाई कन्वेंशन सेंटर में प्रार्थना सभा चल रही थी.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कलामासेरी पुलिस ने बताया कि, फिलहाल विस्फोट के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने घटना स्थल की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये धमाका हुआ समय कन्वेंशन सेंटर में हजारों लोग मौजूद थे.
पुलिस ने की विस्फोट स्थल की घेराबंदी
घटना के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. कलामासेरी पुलिस ने बताया कि सुबह 9 बजे धमाके की सूचना पुलिस को मिली. केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने कहा कि विस्फोट स्थल की घेराबंदी कर ली गई है. हर आने जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उधर मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है.