बोकारो : घर में घुस कर चार लोगों ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया है.जिसमे महिला बुरी तरह जख्मी हो गई है जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.दरअसल यह घटना चास थाना क्षेत्र के कुंवर सिंह कॉलोनी की बताई गई हैं.इस मामले में जख्मी महिला वीणा देवी कुंवर सिंह कॉलोनी में रहती हैं.
जिसके बच्चे के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गई,इसके वजह से चार लोग उसके दरवाजे पर महिला के बेटे को मारने लगे,जब महिला समझाने की कोशिश करने लगी तो चारो लोग उसके घर में घुस कर महिला के ऊपर लाठियां बरसानी शुरू कर दिए.महिला के हाथ,सिर फट गया है.इस मामले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.