Friday, July 4, 2025
Homeखबर स्तम्भपंचायत सचिवालय स्वयंसेवक  के डेलिगेशन ने ज्ञापन सौंपा

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक  के डेलिगेशन ने ज्ञापन सौंपा

रांची : राज्य के पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक पिछले 8 जुलाई से अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर धरने पर हैं. बता दें कि ये सभी स्वयंसेवक राजभवन के पास धरना दे रहे हैं. लेकिन सरकार ने जब महीनों बाद भी इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो ये दर -दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं.

कभी मंत्री आवास तो कभी विधायक आवास, पहुँच कर अपनी मांगो को रख रहे हैं. इसी क्रम में आज यानी शुक्रवार को संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार की अध्यक्षता में पंचायत सचिवालय स्वयं सेवक का एक डेलिगेशन प्रदेश कांग्रेस भवन पहुंचा. जहां इनकी मुलाकात प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा से हुई. इस डेलिगेशन ने एक ज्ञापन भी सौंपा.वहीं मुलाक़ात के बाद राकेश सिन्हा ने आश्वासन दिया की सरकार के पास इनकी मांगों को रखा जाएगा इस दौरान संघ के अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार इस मुलाक़ात के बाद संतुष्ट दिखे.

RELATED ARTICLES

Most Popular