Saturday, March 15, 2025
Homeक्राइमचास महिला थाने से महिला हो गई फरार

चास महिला थाने से महिला हो गई फरार

बोकारो: मोबाइल चोरी करने के आरोप में पति-को सेक्टर चार थाना पुलिस ने किया था गिरफ्तार. पति से सेक्टर चार थाना पुलिस कर रही थी पूछताछ, पत्नी को पूछताछ करने के लिए लाया गया था.

चास महिला थाना, मौका देखकर महिला हुई भागने में कामयाब, काफी मशक्कत के बाद महिला को पुलिस ने धर दबोचा,टांग कर लाया गया थाना. पति-पत्नी गिरफ्तार  है पेसे से गुलगुलिया कहे जाने वाले, घरों में घुसकर महंगे मोबाइल पर करते हैं हाथ साफ.

RELATED ARTICLES

Most Popular