Wednesday, July 2, 2025
Homeक्राइमपरीक्षा में नकल करने से रोका तो महिला ने शुरू कर दी...

परीक्षा में नकल करने से रोका तो महिला ने शुरू कर दी मारपीट

बिहार के भागलपुर में लॉ की परीक्षा के दौरान नकल करने से रोकने पर हंगामा मच गया। एक महिला ने टीचर से कि मारपीट। दरअसल महिला परीक्षा देने के लिए आई थी, टीचर ने जब उसे नकल करने से रोका तो उसने हंगामा मचा दिया। यही नहीं टीचर के साथ मारपीट की साथ ही उसका कपड़ा भी भाड़डाला।

भागलपुर विश्वविद्यालय में लॉ की डिग्री के लिए छठे सेमेस्टर की परीक्षा हो रही थी। प्रीति कुमारी नाम की महिला पहली पाली की परीक्षा दे रही थी। जब टीचर ने उसके पास गैस पेपर देखा तो उसे रोका उसके बाद प्रीटी आपा खो बैठी और शिक्षक के साथ हाथापाई करने लगी। यहीं नहीं बीच-बचाव करने आए गार्ड को प्रीति कुमारी ने थप्पड़ मार दिया। महिला पुलिसकर्मियों से भी उलझ गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular