Friday, March 14, 2025
Homeक्राइमनिलंबित आईएएस छवि रंजन की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई दो को

निलंबित आईएएस छवि रंजन की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई दो को

रांची : जमीन घोटाले के आरोपित निलंबित आईएएस छवि रंजन की जमानत याचिका पर शुक्रवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान ईडी की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई के लिए दो नवम्बर की तिथि निर्धारित की।

ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक रमित सत्येंद्र ने बहस की। छवि रंजन की ओर से हाई कोर्ट के अधिवक्ता अभिषेक चौधरी ने बहस की। यह मामला चेशायर होम रोड में फर्जी दस्तावेज के सहारे जमीन की खरीद-बिक्री से जुड़ा है। इससे पहले उन्होंने बरियातू के सेना की जमीन से जुड़े दूसरे केस में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था।

ईडी रांची में जमीन से जुड़े दो मामलों की जांच कर रही है। दोनों ही मामलों में छवि रंजन आरोपित हैं। फिलहाल छवि रंजन बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (जेल) में बंद हैं। छवि रंजन रांची के पूर्व डीसी भी रह चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular