Friday, March 14, 2025
Homeखबर स्तम्भविभिन्न पूजा पंडालों का उपायुक्त – उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण

विभिन्न पूजा पंडालों का उपायुक्त – उप विकास आयुक्त ने किया निरीक्षण

बोकारो : जरीडीह एवं बेरमो प्रखंड, फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पूजा पंडालों में सुरक्षा/विधि – व्यवस्था को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की स्थिति का अवलोकन करने शुक्रवार को उपायुक्त  कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त  कीर्तीश्री . ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। मौके पर कई जिला एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

  उपायुक्त ने टीम के साथ जरीडीह, जैनामोड़, तुपकाडीह, फुसरो बाजार, करगली क्षेत्र, ढोरी स्टॉफ क्वाटर, मकोली क्वाटर क्षेत्र आदि में निर्मित विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने पूजा समिति के सदस्यों को साफ प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का अनुपालन करने को कहा। उन्होंने पूजा समिति सदस्यों से प्रतिमा विसर्जन,पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरा/कंट्रोल रूम,बिजली व्यवस्था/वोलेंटियर एवं स्वच्छता को लेकर जानकारी ली और जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी नियमों का अनुपालन करते हुए एवं स्वच्छता को ध्यान में रख पूजा संपन्न कराने वाले पूजा समितियों को चिन्हित कर पुरस्कृत किया जाएगा।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो  शैलेस कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  राहुल भारती, एसडीपीओ  वी एन सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी  कुमार कनिष्क, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी  शक्ति कुमार, संबंधित प्रखंडों के बीडीओ/सीओ थानों के थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular