उत्तर प्रदेश : कानपुर जिले में एक व्यक्ति अपनी पत्नी और साली से परेशान हो कर शिकायत करने पुलिस के पास पहुंच गया.
व्यक्ति ने थाना में आत्महत्या करने की धमकी दे डाली. व्यक्ति ने कहा कि, मुझे मेरी पत्नी और साली से बचाओ, न खाना देती हैं और न पानी देती हैं.
यह मामला हनुमंत विहार थाना क्षेत्र का है. पीड़ित पति ने थाना में कहा कि अगर उसे उसकी पत्नी और साली से नहीं बचाया गया तो वह आत्महत्या कर लेगा. व्यक्ति ने कहा कि पत्नी अनीता उसे, उसके माता-पिता को मारती-पीटती है, गालियां देती है, खाना तक नहीं देती है. इस काम में उसकी साली पत्नी का साथ देती है. इसके चलते वह लोग चार दिन से भूखे हैं. पत्नी की प्रताड़ना से ही तंग आकर वह थाने में शिकायत करने पहुंचा है.