मोहम्मद सुल्तान ने मीडिया से रूबरू होते हुए नीतीश कुमार पर अपना भरोसा जताते हुए कहा कि आज पूरा देश आशा भरी निगाहों से नीतीश कुमार की ओर देख रहा है, जदयू एक सेकुलर पार्टी है। प्रदेश में पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए मैं प्रयत्नशील रहूँगा, साथ ही उन्होंने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं आज अपनी प्रतिष्ठा और इज़्ज़त के लिए भाजपा छोड़ जदयू के दामन थाम है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पार्टी में उन्हें उचित सम्मान नही मिला तो वो राजनीति से सन्यास ले लेंगे।