Ranchi : हमारी भारतीय संस्कृति सभ्यता के आदिकाल से ही अतिथि देवो भव को प्रशस्त करते आई है इसे ही चरितार्थ किया है. रांची शहर के दुर्गा उत्सव में बहुचर्चित पूजा पंडाल चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति राजधानी रांची के मुख्य मार्ग के समीप होने वाले इस पूजा पंडाल में घूमने के क्रम में विदेश से आए मेहमान चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल के समीप आकर पूजा पंडाल का अवलोकन करते दिखे.
समिति के अध्यक्ष रमेश सिंह और सभी पदाधिकारी ने उन आए विदेशी मेहमानों को स सम्मान बाहरी और आंतरिक रूप से सुसज्जित पूजा पंडाल का अवलोकन कराया एवं उन सभी को मां के प्रसाद के रूप में चुनरी ओड़ा कर एवं चंद्रशेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति के बने पूजा पंडाल के तर्ज पर बनाया हुआ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया विदेशी मेहमान इस परंपरा से काफी हर्षित और संतुष्ट दिखे.