बोकारो : जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के टांड मोहनपुर में हुई सड़क हादसे में मृतकों की संख्या अब तीन हो गई है. इस घटना में अक्रोशित लोगो ने शव को सड़क पर रख कर मुआबजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया.जिसके बाद तीन किमी दूर तक सड़क जाम हो गई. तथा गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई.स्थिति को विस्फोटक देखते हुए पड़ोसी थानों के पुलिस बुलानी पड़ी.कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. बतादें कि बीती रात
ईट लदे अनियंत्रित ट्रक ने सात लोगो को रौंद दिया था, जिसमे से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई,जबकि पांच लोग बोकारो के जेनरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए थे,जिनमे से तीन लोगो की हालत गंभीर बनी हुई थी.जिसमे से एक 18 वर्षीय विशाल दत्ता नामक युवक की आज मौत हो गई. घटना उस वक्त घटी थी जब ईट लदे ट्रक अनियंत्रित होकर चंद मिनटों में तीन जगहों पर धक्का मार दिया,घटना में दो लोगो को मौत हो गई थीं,तथा पांच लोग घायल हो गए थे.
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया है,मौके पर जरीडीह,बालीडीह, पेटरवार पुलिस पहुंच चुकी है.एक शव घटनास्थल पर पड़ी हुई है जबकि दूसरी शव जरीडीह के रेफरल अस्पताल में रखा गया है.घटना में सूरज महतो व यशोदा देवी की मौत हुई है जबकि खुशी कुमारी 5 वर्ष,विशाल कुमार 18 वर्ष,अनुराग कुमार 17 वर्ष,अजय कुमार रजवार 20 वर्ष व एक अन्य घायल हुए है. बतादें कि ट्रक जैनामोड के तरफ से आ रही थी जो बोकारो के तरफ जा रही थी.इसी बीच ट्रक दो जगहों पर लोगो को अपने आगोश मे ले लिया,पहली घटना मे एक व्यक्ति की मौत हो गई,इसके बाद गाड़ी लेकर भागने के क्रम में बोकारो रेलवे स्टेशन से पैसेंजर लेकर आ रही टेंपो में टक्कर मारी,टेंपो मे सवार होकर आ रही एक महिला की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हुए हैं.समाचार भेजे जाने तक सड़क जाम कर लोग विरोध कर रहे थे.घटनास्थल पर सीओ,बीडीओ समेत कई अधिकारी पहुंच चुके हैं.