रांची : रांची की प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की स्पेशल कोर्ट ने मुकेश मित्तल के ख़िलाफ़ नन बेलेबल (गैर जमानती) वारंट जारी किया है. मुकेश मित्तल बीरेंद्र राम के सहयोगी हैं. वारंट जारी होने के बाद मुकेश मित्तल की गिरफ्तारी हो सकती है.
बीरेंद्र राम पर टेंडर घोटाला के जरिये अवैध कमाई करने और उसे अलग-अलग जगह निवेश कर मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है. वहीं बीरेंद्र राम के सहयोगी मुकेश मित्तल पर तारा चंद के जरिए बीरेंद्र राम के कालेधन को विभिन्न खातों से सफेद बनाकर बीरेंद्र राम के पारिवार के सदस्यों के खाते में जमा करवाने का आरोप है.