बोकारो : पिंडराजोरा पंचायत के उप मुखिया राज कुमार गोप के खिलाफ गठित होगी तीन सदस्सीय टीम. पूछा जायेगा स्पष्टीकरण, इसके बाद उप मुखिया पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.इस आशय की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी चास ने आज यहां दी.यह करवाई KHABAR STAMBH न्यूज चलाए जाने के बाद हो रही है.
उपमुखिया के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, लगाया पेंशन के लिए रिश्वत लेने का आरोप
बतादें कि तीन दिन पूर्व ग्रामीणों ने उप मुखिया पर पेंशन योजना से पेंशन दिलाने के लिए सौ रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया था,इसके बाद इस खबर को हमारे चैनल ने प्रमुखता से दिखाया था, इसके बाद खबर का असर ऐसा हुआ कि अधिकारियों ने टीम गठित कर करवाई करने का निर्देश जारी कर दिया है.बीडीओ मिथलेश कुमार ने कहा कि इस आरोप पर अपराधिक मामला बनता हैं,पहले उप मुखिया से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा, तथा तीन सदस्यीय टीम की रिपोर्ट आने के बाद करवाई होगी.
उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद सभी मुखियाओं को एक पत्र लिखकर उन्हें सूचित किया जाएगा कि ऐसी शिकायत मिलती हैं या कोई पैसा,आधारकार्ड,बैंक एकाउंट का डिमांड करेगा तो उसे रोककर पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा.