चतरा लक्षण पुर स्थित भेड़ी फार्म को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए किये जा रहे कार्यों का डीसी अबू इमरान ने निरीक्षण किया. मौके पर विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेश राम सहित अन्य संबंधित विभाग के कर्मी मौजूद थे.
मिली जानकारी के मुताबिक, काम पूरा करने की निर्धारित समय सीमा 18 नवंबर है. लेकिन काम की गति से ऐसा लग रहा है कि बचा हुआ काम तय समय सीमा से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा. कार्य पूरा होते ही उक्त पर्यटन स्थल का उद्घाटन करने की योजना है. जानकारी के मुताबिक पूरा पर्यटक स्थल सीटीवी की निगरानी में रहेगा. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखने की योजना है. इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि राज्य और देश व दुनिया से आने वाले सैलानियों को कोई कठिनाई न हो। आसपास के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध होगा। आधुनिक पर्यटन स्थल के रूप में चतरा देश-दुनिया के मानचित्र पर अपनी पहचान बनायेगा. डीसी अबु इमरान चतरा अपनी पदस्थापना के बाद से ही चतरा को नई पहचान दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. प्रशिक्षण एवं कौशल विकास सभागार, चतरा एवं सिमरिया स्टेडियम, तमासिन जलप्रपात का सौंदर्यीकरण, महादेव मठ कुंदा, राजा का किला, बिरहोर बहुल्य जनसंख्या हिंदी कला में बुनियादी सुविधा, चतरा नगर परिषद क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट से रोशन करने की योजना के अतिरिक्त धार्मिक स्थलों का सुंदरीकरण जैसे दर्जनों अप्रतिस्पर्धी कार्य किये जा रहे हैं. डीसी की उक्त कार्य में चतरा लोकसभा के सांसद ,चतरा विधायक,सिमरिया विधायक एंव अन्य जनप्रतिनिधियों का पूर्ण सहयोग एंव समर्थन प्राप्त है।