Wednesday, March 12, 2025
Homeखबर स्तम्भबोकारो : दशहरा चालू होते ही थाली से गायब हो गई हरी...

बोकारो : दशहरा चालू होते ही थाली से गायब हो गई हरी सब्जियां

बोकारो : बोकारो में आज कल हरी सब्जी का मूल्य आसमान छूते नजर आ रही है दशहरा पूजा के मद्दे नजर सभी प्रकार की सब्जी का दाम चरम पर पहुंच गया है जहां दशहरा से पहले फुलकोभी 60 रुपए का था आज 100 से 120 का हो गया है और सब्जी का बात करें तो जैसे कद्दू , शिमलामिर्च , बैंगन, सिम,पत्तागोभी हरी मिर्च यहां तक की दशहरा में लहसुन ,प्याज का भी दाम बढ़े हुए देखे जा रहे हैं जिससे आमजन के जेब पर काफी असर पड़ रहा है वहीं दुकानदार का कहना है कि ज्यादा बारिश होने के कारण हरी सब्जियों के दाम में इजाफा हुआ है अभी जो दाम बढ़े हैं वो छठ पर्व तक यही चलेगा

RELATED ARTICLES

Most Popular