Thursday, December 5, 2024
Homeक्राइमहजारीबाग लोटवा डैम में डूबने से 6 युवक की मौत

हजारीबाग लोटवा डैम में डूबने से 6 युवक की मौत

हजारीबाग: हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल पार्क के सालपर्ण जंगल से सटे लोटवा डैम में छह लड़के डूब गए। इन  सभी का  शव मिले हैं.

बताया गया है कि सभी लड़के हजारीबाग शहर से लोटवा डैम घूमने आये थे और डैम में नहाने के लिए उतरे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ। सभी लड़के माउंट एग्माउंट स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थी थे। इनमें ओकनी के रजनीश पांडे, सुमित कुमार, मटवारी के मयंक सिंह, दिपूगढा के प्रवीण गोप, पीटीसी चौक के ईशान सिंह और मटवारी गांधी मैदान के शिवसागर हैं। घटना की सूचना मिलते ही इचाक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बच्चों की तलाश शुरू की।

RELATED ARTICLES

Most Popular