Wednesday, October 15, 2025
Homeक्राइमफिर कोर्ट नहीं पहुंची अमीषा पटेल... वकील ने अजय कुमार सिंह से...

फिर कोर्ट नहीं पहुंची अमीषा पटेल… वकील ने अजय कुमार सिंह से दोबारा गवाही की मांग की

Ranchi- बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल का डूबा करियर गदर-2 के चलते दौड़ रही है। उनकी फिल्म बहुत सालों बाद सिनेमा घरों में चला। लेकिन झारखंड के रांची में एक चेक बाउंस का मामला उन पर चल रहा है।  फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस मामले की सुनवाई JMFC डीएन शुक्ला की अदालत में हुई। शिकायतकर्ता के गवाह अजय कुमार उर्फ टिंकू का क्रॉस एग्जामिन के लिए अमीषा पटेल के अधिवक्ता ने सीआरपीसी 311 का पिटीशन दायर कर अदालत से समय की मांग की।

दरअसल आज रांची कोर्ट में अमीषा को अपना बयान दर्ज कराने के लिए हाजिर होना था, लेकिन वह नहीं आई। उनके वकील ने शिकायतकर्ता अजय का फिर से क्रॉस एग्‍जामिशन करने के लिए अदालत से समय की मांग की है।

अमीषा पटेल द्वारा दायर पिटीशन के जवाब के लिए अभियोजन पक्ष रिजोइंडर पिटीशन फाइल की। क्रॉस एग्जामिन पूरा होने पर अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुमार ग्रुमर का अदालत में सीआरपीसी 313 का  बयान दर्ज किया जाएगा।

बता दें की फिल्म मेकर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।   ‘Desi Magic’  फिल्म बनाने के नाम पर अजय कुमार सिंह से अमीषा पटेल ने 2 करोड़ रुपया ली थी। और वापस नहीं की। अजय कुमार सिंह के द्वारा पैसा मांगने पर अमीषा पटेल ने 2 चेक दिया था। जो बाउंस हो गया। जिसको लेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular