अक्सर भागदौड़ में व्यस्त रहने के कारण नेता अपने लिए समय नहीं निकाल पाते। खासकर चुनाव के समय जब व्यस्तता अपने चरम पर होती है, तब अपने लिए समय निकालना मुश्किल होता है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सिंधिया मंच पर स्कूली छात्रों के साथ थिरकते नजर आ रहे हैं। ग्वालियर किले पर सिंधिया स्कूल द्वारा 125वां स्थापना दिवस बड़े ही जोर-शोर के साथ मनाया गया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग अंदाज सबके सामने नजर आया।
बता दें कि शनिवार को देश के सबसे प्रतिष्ठित सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए थे, रात में कार्यक्रम की समाप्ति होने के बाद सिंधिया ने सभी छात्रों से मुलाकात की और उसके बाद जब पीएम मोदी रवाना हो गए। तब सिंधिया स्कूल के कार्यक्रमों में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने मंच पर छात्रों के साथ सिंधिया स्कूल के गाने पर डांस किया।
देखें वीडियो
ज्योतिरादित्य सिंधिया के डांस के सामने अच्छे-अच्छे मांग जाएंगे पानी