Saturday, July 5, 2025
Homeक्राइमभारत ने संकटग्रस्त फिलिस्तानी नागरिकों के लिए भेजी 38 टन राहत व...

भारत ने संकटग्रस्त फिलिस्तानी नागरिकों के लिए भेजी 38 टन राहत व चिकित्सा सामग्री

नई दिल्ली : भारत ने इजरायल-हमास संघर्ष के बीच फंसे फिलिस्तीन नागरिकों के लिए मानवीय सहायता भेजी है। भारतीय वायुसेना का सी-17 परिवहन विमान 32 टन राहत सामग्री और 6.5 टन चिकित्सा सहायता लेकर आज मिस्र से रवाना हुआ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि फिलिस्तीन के लोगों के लिए लगभग 6.5 टन चिकित्सा सहायता और 32 टन आपदा राहत सामग्री लेकर आईएएफ का सी-17 परिवहन विमान मिस्र में एल-अरिश हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ। सामग्री में आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं, सर्जिकल सामान, तंबू, स्लीपिंग बैग, तिरपाल, स्वच्छता सुविधाएं, जल शुद्धिकरण टैबलेट सहित अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।

हमास के हमले के बाद से इजरायल की प्रतिक्रिया के चलते गाजा पट्टी में रह रहे फिलिस्तीनी नागरिक वर्तमान में मानवीय संकट से गुजर रहे हैं। हमास के बर्बर हमले के बाद इजरायल की कार्रवाई में फिलिस्तीनी नागरिक भी हताहत हो रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular