रांची- झारखंड हाई कोर्ट ने दुमका सिविल कोर्ट के एक फैसले जिसमें आरोपीयों को फांसी की सजा सुनाई थी पलट दिया है। हाई कोर्ट ने दोषियों की फांसी की सजा को पलटते हुए दोबारा ट्रायल करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि दुमका सिविल कोर्ट ने गैंगरेप के तीन आरोपियों को वर्ष 2020 में दोषी करार देते हुए फांसी की सजा के साथ 25-25 हजार का जुर्माना लगाया था। सिविल कोर्ट के फैसले को बरकरार रखने के लिए हाई कोर्ट में डेथ रेफरेंस याचिका दाखिल की गयी थी। मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने State government की डेथ रेफरेंस याचिका खारिज कर दी। साथ ही तीनों के खिलाफ दोबारा ट्रायल शुरू करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि तीनों आरोपितों को दोषी करार दिया था, उस कोर्ट में ट्रायल न किया जाय, बल्कि दूसरे कोर्ट में इस मामले का ट्रायल किया जाए।
हाई कोर्ट ने दुमका सिविल कोर्ट के फैसले को पलटा, पूरी खबर पढ़े
RELATED ARTICLES