सिविल सर्जन च़तरा सभागार मे सिविल सर्जन च़तरा की अध्यक्षता में जिले के सभी एमटीएस एवं एमपीडब्ल्यू को जापानी इंसेफेलाइटिस तथा चिकनगुनिया का प्रशिक्षण दिया गया । सभी एमटीएस एवं एमपीडब्ल्यू को सहिया की सहायता से अपने क्षेत्र में जल जमाव वाले क्षेत्र में छिड़काव करने का आदेश दिया गया । जिला भी वी डी कंसलटेंट अभिमन्यु कुमार ने जापानी इंसेफेलाइटिस एवं चिकनगुनिया के संचार एवं रोकथाम की विधि के बारे में सभी को प्रशिक्षित किया । प्रशिक्षण में सिविल सर्जन च़तरा , भी वी डी कंसलटेंट , जिले के सभी एमटीएस एवं एमपीडब्ल्यू उपस्थित थे ।