Friday, March 14, 2025
Homeखबर स्तम्भसिविल सर्जन च़तरा सभागार में एमटीएस एवं एमपीडब्ल्यू का हुआ प्रशिक्षण

सिविल सर्जन च़तरा सभागार में एमटीएस एवं एमपीडब्ल्यू का हुआ प्रशिक्षण

सिविल सर्जन च़तरा सभागार मे सिविल सर्जन च़तरा की अध्यक्षता में जिले के सभी एमटीएस एवं एमपीडब्ल्यू को जापानी इंसेफेलाइटिस तथा चिकनगुनिया का प्रशिक्षण दिया गया । सभी एमटीएस एवं एमपीडब्ल्यू को सहिया की सहायता से अपने क्षेत्र में जल जमाव वाले क्षेत्र में छिड़काव करने का आदेश दिया गया । जिला भी वी डी कंसलटेंट अभिमन्यु कुमार ने जापानी इंसेफेलाइटिस एवं चिकनगुनिया के  संचार  एवं रोकथाम की विधि के बारे में सभी को प्रशिक्षित किया । प्रशिक्षण में सिविल सर्जन च़तरा , भी वी डी कंसलटेंट , जिले के सभी एमटीएस एवं एमपीडब्ल्यू उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular