Saturday, July 5, 2025
Homeक्राइमचतरा में नक्सली संगठन के नाम पर संवेदकों से रंगदारी मांगने वाला...

चतरा में नक्सली संगठन के नाम पर संवेदकों से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

चतरा : गिद्धौर थाना क्षेत्र में माओवादी और टीएसपीसी नक्सली संगठन के नाम से संवेदकों से रंगदारी मांगने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की है।

एक पखवाड़ा पूर्व थाना क्षेत्र के गंगापुर में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से बन रहे जलमिनार कार्य को रंगदारी की मांग को लेकर असामाजिक तत्त्वों द्वारा बंद करने के साथ मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल छीनतई की घटना घटी थी। इस बाबत कांड संख्या 69/23 में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की अनुसंधान में पुलिस जुट गई थी।

एसपी राकेश रंजन के निर्देशन में सिमरिया एसडीपीओ अशोक कुमार प्रियदर्शी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। इसके बाद अपराधी राजेश कुमार को कुंदा थाना क्षेत्र के बरवाडी से गिरफ्तारी के बाद उसे गुरुवार को जेल भेज दिया गया।

सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा टीएसपीसी व माओवादी के नाम से संवेदकों से रंगदारी की मांग कर रहे थे। गिरफ्तार अपराधी के पास से रंगदारी मांगने में प्रयोग किए गए दो मोबाइल, संवेदकों के नाम व मोबाइल नंबर लिखा चार प्रति में सूची भी जब्त किया गया है। इस कांड में संदिग्ध अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular