Thursday, March 13, 2025
Homeखबर स्तम्भसुरेंद्र बने चतरा के नए एसडीओ, मुमताज मुख्यालय में देंगे योगदान

सुरेंद्र बने चतरा के नए एसडीओ, मुमताज मुख्यालय में देंगे योगदान

 चतरा जिले में गंगा-जमुनी तहजीब की मिशाल पेश कर चतरा में अपनी अलग पहचान बनाने वाले अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी का तबादला हो गया है। उन्हें राज्य सरकार ने मुख्यालय से अटैच किया है। उनके स्थान पर सुरेंद्र उरांव को चतरा का नया अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है। एसडीओ चतरा में पदस्थापन से पूर्व सुरेंद्र राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, रांची में अवर सचिव के पद पर पदस्थापित थे। नए एसडीओ सुरेंद्र उरांव झारखंड प्रशासनिक सेवा 2010 बैच के अधिकारी हैं और मूलतः गुमला जिले के रहने वाले हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular