अमर कुमार बावरी को विधायक दल नेता बनाए जाने पर भाजपा कार्यालय में जश्न
चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी को बीजेपी विधायक दल के नेता बनाए जाने और मांडू विधायक जे.पी पटेल को सचेतक बनाने पर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के नेतृत्व में खुशी व्यक्त की गई । कार्यकर्ताओं ने फटखा फोड़ कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाई कर बधाई दी। राज्य सभा सांसद आदित्य साहू ने अमर कुमार बाउरी एवं जेपी पटेल को बधाई देते हुए कहा अमर कुमार बाउरी का नेता प्रतिपक्ष बनना गर्व का विषय है। एक साधारण परिवार से आने वाला व्यक्ति के लिए ऐसे पद पर जाना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोच कर परिणाम ही है और सिर्फ भाजपा में हीं सम्भव है इसलिए हमें गर्व है।

वही अमर कुमार बाबरी को भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने कहा कि बहुत सारे ऐसे आयोग बाधित थे। कई सारे आयोग में नियुक्तियां नहीं हो पा रही थी। अब आने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी तैयारी करेगी ही क्योंकि डुमरी उपचुनाव में जिस तरीके से एनडीए गठबंधन के आजसू की प्रत्याशी को हर का सामना करना पड़ा भारतीय जनता पार्टी इन चार सालों में नेता प्रतिपक्ष चुन नहीं पा रही थी।