गिरीडीह : केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और गांडेय विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद जमुआ विधायक केदार हाजरा , जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी ने संयुक्त रूप से गिरिडीह जिले के सुग्गासार में नवनिर्मित केंद्रीय विद्यालय के भवन का विधिवत रूप से उद्घाटन किया.
इस दौरान केंद्रीय विद्यालय में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे हैं और उनका यह सपना है की देश में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया जाए ताकि हमारे बच्चे आगे चलकर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर देश का नाम रोशन कर सके. उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना मानव का जीवन अधूरा है और शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जिसके जरिए लोग अपने देश का विकास कर सकते हैं और अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं.
इधर शिक्षा मंत्री ने गिरिडीह जिले में बेंच – डेस्क की खरीदारी में हुई गड़बड़ी को लेकर कहा कि यह एक बड़ा मामला है और निश्चित तौर पर इसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार की है, क्योंकि शिक्षा का विभाग वर्तमान समय में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास ही है और सरकारी स्कूलों में अगर बच्चों के विकास के लिए दिए जाने वाले सामग्रियों की खरीदारी में गड़बड़ी होती है तो निश्चित रूप से ऐसे पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वे मुख्यमंत्री से जांच की मांग करेंगे और दोषियों पर कार्रवाई की भी मांग करेंगे.
वही मौके पर केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल जानकी प्रसाद वर्मा ,संतोष कुमार, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव ,कामेश्वर पासवान, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे, उषा देवी कोसल किशोर सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिका सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।