Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भचुनाव में सेना का राजनीतिक इस्तेमाल उचित नहीं : खड़गे

चुनाव में सेना का राजनीतिक इस्तेमाल उचित नहीं : खड़गे

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव में सेना का राजनीतिक इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। इसके बावजूद मोदी सरकार ने सेना को देशभर में 822 ऐसे सेल्फी प्वाइंट लगाने को कहा है, जो सरकारी योजनाओं का प्रचार करें। ऐसा करना उचित नहीं है।

खड़गे ने मंगलवार को एक्स पर लिखा कि इन झांकियों में सैनिकों के पराक्रम की गाथा की बजाय प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर है और उनकी योजनाओं का गुणगान है। राष्ट्र की सुरक्षा करने वाले हमारी भारतीय सेना के वीर जवानों की लोकप्रियता को भुनाकर मोदी सरकार स्वयं का प्रचार करवा रही है।

खड़गे ने कहा कि चुनाव में सेना का राजनीतिक इस्तेमाल करके मोदी सरकार ने वो किया है जो 75 सालों में कभी नहीं हुआ है। भारतीय सेना के शौर्य एवं बलिदान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को बेहद गर्व है। राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने वाली भाजपा ने भारतीय सेना की गरिमा को चोट पहुंचाई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular