राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया चुनाव कार्यक्रम, आज से 48 नगर निकाय क्षेत्रों में लागू हुई आदर्श आचार संहिता
Highlights
- झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान
- 23 फरवरी 2026 को होगा मतदान
- 27 फरवरी 2026 को होगी मतगणना
- नामांकन प्रक्रिया 29 जनवरी से 4 फरवरी तक
- 6 फरवरी तक नामांकन वापसी
- 7 फरवरी को चुनाव चिन्ह आवंटन
- बैलेट पेपर से होगा मतदान, नोटा का विकल्प नहीं
- राज्य में 48 नगर निकाय, 43.23 लाख मतदाता
विस्तार
रांची : झारखंड में नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने चुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान 23 फरवरी 2026 को होगा, जबकि मतगणना 27 फरवरी 2026 को कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 29 जनवरी से 4 फरवरी तक चलेगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 6 फरवरी तय की गई है, जबकि 7 फरवरी को उम्मीदवारों को निर्वाचन चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। मतदान 23 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
आदर्श आचार संहिता लागू
राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राज्य के सभी 48 नगर निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं।
बैलेट पेपर से होगा चुनाव, नोटा नहीं
निर्वाचन आयोग के अनुसार इस बार नगर निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाएगा।
इसके अलावा इस चुनाव में नोटा (NOTA) का प्रावधान नहीं रखा गया है।
मतदाता आंकड़े
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार—
- कुल मतदाता: 43,23,574
- महिला मतदाता: 21,16,227
- कुल नगर निकाय: 48
- नगर निगम: 9
- नगर परिषद/नगर पंचायत: 39 (19 नगर पंचायत सहित)
राजनीतिक सरगर्मी तेज
नगर निकाय चुनाव की घोषणा के बाद राज्य में राजनीतिक दलों के बीच चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। सभी प्रमुख दलों ने उम्मीदवार चयन और चुनावी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है।

