Friday, September 19, 2025
Homeखबर स्तम्भमुख्यमंत्री आज 827 माध्यमिक शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री आज 827 माध्यमिक शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को झारखंड के 827 माध्यमिक शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे. रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सफल इन अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र बांटेंगे. साथ ही स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने के लिए बने जे-गुरुजी एप को भी लांच करेंगे.

इस एप से झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे ऑनलाइन शिक्षा पा सकेंगे. कार्यक्रम में सबसे अधिक नियुक्त पत्र पाने वाला जिला पश्चिम सिंहभूम होगा. वहां के 100 शिक्षकों नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, जबकि सबसे कम 5-5 नियुक्ति पत्र खूंटी और लोहरदगा जिले के शिक्षकों को मिलेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular