राष्ट्रीय युवा दिवस पर बड़ा आयोजन–सैकड़ों युवाओं ने किया रक्तदान, राज्यपाल ने बताया इसे ‘मानव सेवा का सबसे बड़ा पुण्य’
Highlights:
- लोक भवन के बिरसा मंडप में रक्तदान महायज्ञ का आयोजन
- राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ
- बड़ी संख्या में युवाओं एवं राजभवन कर्मचारियों ने रक्तदान किया
- राज्यपाल ने कहा—“रक्तदान मानवता की सर्वोच्च सेवा”
- झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों–कॉलेजों में नियमित रक्तदान शिविर आयोजित करने की घोषणा
रांची :स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को रांची स्थित लोक भवन के बिरसा मंडप में भव्य रक्तदान महायज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने दीप प्रज्वलित कर किया।
समारोह में युवाओं की भारी भागीदारी देखने को मिली। बड़ी संख्या में छात्र–छात्राओं, स्वयंसेवकों और राजभवन के अधिकारियों–कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया। सभागार में “रक्तदान – महादान” के नारे गूंजते रहे।
राज्यपाल ने युवाओं को किया सम्मानित
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा—
“स्वामी विवेकानंद जी के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं। उनके जीवन का सार यही है कि हम समाज और राष्ट्र के लिए कुछ करें। रक्तदान एक ऐसा पुनीत कार्य है, जो सीधे किसी की जिंदगी बचाता है।”
राज्यपाल ने रक्तदान करने वाले सभी युवाओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के प्रयास झारखंड की युवा शक्ति को एक नई दिशा देते हैं।
राज्यपाल ने की बड़ी घोषणा
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा—“झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में नियमित रूप से रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि आपात स्थिति में किसी मरीज को रक्त की कमी न हो।”
युवाओं में दिखा उत्साह
शिविर में सुबह से ही युवाओं की लंबी कतार लगी रही।कई छात्र–छात्राओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार उन्हें समाजहित कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर विशेष आयोजन
राष्ट्रीय युवा दिवस हर वर्ष 12 जनवरी को मनाया जाता है।लोक भवन में आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं के समर्पण, राष्ट्र निर्माण और मानवता की भावना को समर्पित रहा।
