चतरा- पुलिस प्रशासन का साफ संदेश, त्योहार में किसी भी तरह का हुड़दंग नहीं किया जाएगा बरदास्त।सोशल मीडिया पर है प्रशासन की नजर, विवादित फोटो, विडियो पोस्ट व शेयर करने के पहले हजार बार सोचें। मोहर्रम को लेकर हुडदंगियों से निपटने के लिए पुलिस लाइन में शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एसीडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में मोहर्रम के दौरान हुड़दंग करने वाले हुडदंगियों से निपटने के लिए पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने पसीना बहाया।
मॉक ड्रिल में एंबुलेंस व अग्निशमन वाहन को भी शामिल किया गया था। मॉक ड्रिल में पुलिस के कुछ जवानों को ही हुड़दंग करते दिखाया गया। एक तरफ से हुड़दंगी बने जवान हुड़दंग करते हुए अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहे थे। दूसरी तरफ से पुलिस के जवान आंसुगोला, रस्सी व फायर ब्रिगेड के माध्यम से हुडदंगियों पर काबू पाया। मॉक ड्रिल में घायल हुए हुडदंगियों को मौके से उठाकर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाने का भी पूर्वाभ्यास किया गया।
एसीडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। त्यौहार में किसी भी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस ऐसे तत्वों से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। जवानों को हुडदंगियों से निपटने का पूर्वाभ्यास कराया गया। ताकि जरूरत पड़ने पर पुलिस के अधिकारी व जवान तत्परता से मामले को निपटा सकें।
इधर दूसरी ओर शाम में मोहर्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए एसडीओ जहुर आलम के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकाली गई। इसमें बीडीओ हरिनाथ महतो, सीओ अनिल कुमार सहित सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार दलबल के साथ शामिल थे। एसडीओ जहुर आलम ने जिले के लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम का त्यौहार मनाने की अपील किया है। उन्होंने कहा कि चतरा जिले में कोई भी पर्व त्योहार मिलजुल कर मनाने की परम्परा रही है। यह परम्परा टूटनी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम सभी सोशल मीडिया साइट्स पर नजर बनाई हुई है। कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह के विवादित फोटो, विडियो पोस्ट व शेयर करने से पहले हजार बार सोचें।