नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति, श्याम नगर- अरित्र ने जन्मदिन विशेष पर आज सबलपुर ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गो को भोजन कराया। वहाँ रह रहे बुजुर्गों ने अरित्र को जन्मदिन की मुबारकबाद के साथ साथ आशीर्वाद प्रदान किया। अरित्र के परिजनों के साथ–साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस समिति के सदस्यों ने भोजन कराने के बाद सभी के बीच बैठकर सुख दुख की बातें की,जिससे एक दूसरे को जानने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। संस्था और अच्छे से कार्य करे, इसकी शुभकामनाएं भी दी। सभी एक अच्छे परिवार से है इसके बाद भी अपने आखरी जीवन वृद्धाश्रम में बिता रहे है। आज के इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष राकेश कांति विश्वास, रोटी बैंक युथ क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर, संस्था के संयोजक नीलकमल खवास, चुमकी विश्वास, अंकिता विश्वास, अर्पिता विश्वास, गोपाल दे, रिया दे, अरित्र दे, गुरुदेव सिंह,गोपाल बैनर्जी,पोम्पा बैनर्जी, झरना मित्रा,सुजॉय सरकार,पवन पासवान ,अखिलेश श्रीवास्तव,प्रदीप बाउरी, विश्वजित मुखर्जी, आनंद शाव, हुसैन जहांगीर उपस्थित रहे।