कानपुर : शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कानपुर नगर क्षेत्र स्थित सभी देवी के मंदिरों में पूजा-अर्चना एवं दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ है। मंदिरों में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों के साथ कड़ी निगरानी की जा रही है।
महानगर स्थित बारा देवी, तपेश्वरी देवी, जंगली देवी, काली मठिया, कुष्मांडा देवी मंदिर का पट रविवार सुबह मंगला आरती के बाद भक्तों के लिए खुल गया। शुभ मुहूर्त में घर-घर कलश स्थापित करके मां के भक्तों ने सुबह से मां की आराधना शुरू कर दी है। मां के आगमन से पूर्व शनिवार को देवी मंदिरों में स्वच्छता का महा अभियान भी चलाया गया।
ज्योतिषाचार्य पं.योगेश ने बताया कि इस बार मां का आगमन विशेष योग के रूप में चित्रा नक्षत्र गजकेसरी योग में हो रहा है। रविवार होने की वजह से यह बहुत शुभ हो गया है। नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा की जाती है।