Thursday, March 13, 2025
Homeखबर स्तम्भशारदीय नवरात्रि कलश स्थापना के साथ शुरू

शारदीय नवरात्रि कलश स्थापना के साथ शुरू

गिरीडीह : शक्ति और उपासना का महापर्व शारदीय नवरात्रि रविवार को जिले भर में कलश स्थापना के साथ शुरू हो गया। पहले दिन गांधी चौक स्थित छोटकी दुर्गा मंडप समेत विभिन्न मंदिरों में कलश स्थापित कर भगवती के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा आराधना की गई।

इसके अलावा बड़की दुर्गा मंडप भाभनटोली दुर्गा मंडप बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर पुराना जेल परिसर मंदिर शास्त्री नगर स्थित आदि शक्ति मंदिर बरमसिया स्थित सार्जजनिक दुर्गा मंदिर रक्षित बाबू दुर्गा मंदिर रेलवे परिसर दुर्गा मंदिर सिहोडीह स्थित दुर्गा मंदिर भंडारीडीह दुर्गा मंदिर अलकापुरी दुर्गा मंदिर बोडो स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर एवं तमाम दुर्गा मंदिरों में आश्विन शुक्ल प्रतिपदा के दिन कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू होगी यह पूजा पाठ अगले 9 दिनों तक विधि विधान से की जाएगी अलग-अलग दिन माता रानी के प्रत्येक अलग-अलग रूपों का पूजा आराधना की जाएगी।

इस बाबत छोटकी दुर्गा मण्डप के पुजारी सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घट स्थापना के साथ नवरात्रि पूजा आज से शुरू हो गई। वहीं शीत ऋतु का भी आगमन हो जाता है। नक्षत्र से युक्त अलग-अलग दिन देवी के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। इधर पूजा को लेकर हर और भक्ति भाव का माहौल बना हुआ है पूजा शुरू होते ही चारों ओर एक अलग भक्ति का वातावरण फैल गया है। सप्तमी तिथि को विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मां भगवती की प्रतिमा स्थापित की जाएगी इसको लेकर पूजा समितियां की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है वहीं जगह-जगह विशाल पंडाल का भी निर्माण कराया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular