चतरा : जिला प्रशासन अवैध नर्सिंग होम, क्लिनिक व अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ़ सख्त नजर आ रहे हैं, जिससे संचालकों, झोलाछाप में हड़कंप मचा हैं. अधिकांश अवैध नर्सिंग होम बंद पड़े हैं.
रविवार को उपायुक्त रमेश घोलप के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के लिपदा शिव मंदिर के सामने संचालित एमजी नर्सिंग होम में छापामारी की गई. छापामारी की भनक मिलते ही झोलाछाप व कर्मी फरार हो गए. छापामारी के दौरान नर्सिंग होम से कई दस्तावेज मिले, जिसे जब्त कर लिया गया है. उपायुक्त के निर्देश पर सदर अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने नर्सिंग होम को सील किया. उपायुक्त ने नर्सिंग होम संचालक व झोलाछाप के खिलाफ मामला दर्ज कराने का निर्देश प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक को दिया है. बता दें कि एमजी नर्सिंग होम में प्रसव समेत अन्य ऑपरेशन झोलाछाप के द्वारा किया जाता था. साथ ही बीमारियों का उपचार किया जाता था.
मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था मालूम हो कि यूट्यूब पर वीडियो देखकर प्रसव का ऑपरेशन करने वाले चंदन कुमार व एक अन्य जेल जा चुके हैं. उक्त दोनों सहित पांच लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. जिसमें एक सदर अस्पताल के डीडीएम (डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर) पोखराज कुमार शामिल हैं. छापामारी अभियान में उपायुक्त के अलावा एसडीओ सुरेंद्र उरांव, थाना प्रभारी विपिन कुमार समेत कई संबंधित पदाधिकारी शामिल थे.