लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में झारखंड के चार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. शाम के पांच बजे तक चारों लोकसभा क्षेत्र में औसत 63.14 प्रतिशत मतदान हुए हैं. जिन चार लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उसमें खूंटी, सिंहभूम, लोहरदगा व पलामू शामिल हैं. इन चारों लोकसभा क्षेत्र में क्रमशः 63.82%, 66.11%, 62.60% व 59.99% प्रतिशत मतदान हुए हैं. आज जिन उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गया है, उनमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद बीडी राम, गीता कोड़ा, जोबा मांझी, सुखदेव भगत, समीर उरांव, ममता भुइयां व कालीचरण मुंडा शामिल हैं.
झारखंड के चार लोकसभा क्षेत्रों में पांच बजे तक 63.14 प्रतिशत मतदान हुए
RELATED ARTICLES