Thursday, January 29, 2026
Homeखबर स्तम्भलालपुर में ज्वेलरी दुकान में ठगी और लूट की कोशिश, दो आरोपी...

लालपुर में ज्वेलरी दुकान में ठगी और लूट की कोशिश, दो आरोपी गिरफ्तार

जेवरात खरीदने के बहाने दुकान में घुसे आरोपी, पुलिस कर रही पूछताछ

Highlights

  • लालपुर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकान में ठगी और लूट का प्रयास
  • पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
  • जेवरात खरीदने के बहाने दुकान में आए थे आरोपी
  • पैसे और जेवरात को लेकर विवाद की बात सामने आई
  • पुलिस ने शुरू की जांच, पूछताछ जारी

विस्तार

रांची : लालपुर थाना क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी दुकान में ठगी और लूट का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी जेवरात खरीदने के बहाने ज्वेलरी दुकान में आए थे। दुकान के अंदर पैसे और जेवरात को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना की पूरी सच्चाई का खुलासा दुकानदार और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद किया जाएगा।फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular