Sunday, January 25, 2026
Homeक्राइमगांगपुर की मुन्नी उर्फ रानू कुमारी का 28वें दिन पहाड़ पर मिला...

गांगपुर की मुन्नी उर्फ रानू कुमारी का 28वें दिन पहाड़ पर मिला शव, इलाके में सनसनी

28 दिसंबर से लापता किशोरी का शव दुर्गम पहाड़ी इलाके में मिला, पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी

Highlights 

  • चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव की किशोरी का शव बरामद
  • 28 दिसंबर से थी लापता, 28वें दिन पहाड़ पर मिला शव
  • मृतका दोनों पैरों से दिव्यांग थी, घटना ने कई सवाल खड़े किए
  • मौके पर पहुंची पुलिस, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
  • SIT गठित, फॉरेंसिक जांच जारी
  • गांव में मातम, ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच की मांग की

विस्तार 

गिद्धौर (चतरा) – चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव से लापता किशोरी मुन्नी कुमारी उर्फ रानू कुमारी (15) का शव 28वें दिन शनिवार को गांव के पहाड़ पर मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर जैसे ही गांव और आसपास के क्षेत्रों में पहुंची, बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए।

दुर्गम पहाड़ी इलाके में शव मिलने से लोग स्तब्ध हैं और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। खास बात यह है कि मृतका दोनों पैरों से दिव्यांग थी, ऐसे में उसका पहाड़ पर पहुंचना कई सवाल खड़े कर रहा है।

दुर्गंध से हुआ खुलासा

बताया जाता है कि शनिवार को कुछ ग्रामीण पहाड़ की ओर गए थे। इसी दौरान दुर्गंध आने पर खोजबीन की गई, जहां एक किशोरी का शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल, प्रशिक्षु डीएसपी वसीम रजा, गिद्धौर थाना प्रभारी शिवा यादव सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। शव की पहचान परिजनों ने मुन्नी कुमारी उर्फ रानू कुमारी के रूप में की। पहचान होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और पूरे गांव में मातम पसर गया।

28 दिसंबर से थी लापता

गौरतलब है कि मुन्नी कुमारी 28 दिसंबर को अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों ने गिद्धौर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया था। किशोरी की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, गांव-गांव इश्तेहार लगाए गए थे और इनाम की राशि भी बढ़ाई गई थी। लेकिन 28 दिनों बाद शव मिलने से मामला और रहस्यमय हो गया है।

हर पहलू से जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि—

  • शव पहाड़ पर कैसे पहुंचा?
  • किशोरी की मौत किन परिस्थितियों में हुई?
  • क्या इसमें किसी आपराधिक साजिश की भूमिका है

इन सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। घटनास्थल को सील कर फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

ग्रामीणों की मांग—निष्पक्ष जांच

ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कड़ी सजा मिले।  फिलहाल मुन्नी कुमारी की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। एक महीने तक चली तलाश के बाद इस दर्दनाक अंत ने न सिर्फ परिजनों बल्कि पूरे समाज को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस का दावा है कि सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी और मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है

RELATED ARTICLES

Most Popular