18वें रोजगार मेले में प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं को किया संबोधित, राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का दिया संदेश
Highlights
- 18वें रोजगार मेले में 61 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र
- पीएम मोदी बोले—2026 युवाओं के जीवन में नई शुरुआत का वर्ष
- नियुक्ति पत्र सिर्फ नौकरी नहीं, राष्ट्र निर्माण का अवसर
- रोजगार मेला बना युवाओं के लिए मजबूत मंच
- देश और विदेश में रोजगार के नए अवसर खुलने का दावा
- महिलाओं की भागीदारी में ऐतिहासिक बढ़ोतरी
- भारत बन रहा वैश्विक आर्थिक शक्ति: पीएम मोदी
विस्तार
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को आयोजित 18वें रोजगार मेले के अवसर पर देशभर के विभिन्न सरकारी विभागों और संस्थानों में चयनित 61 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2026 उनके जीवन में नई शुरुआत, नई जिम्मेदारियों और नई संभावनाओं का प्रतीक है।
प्रधानमंत्री ने कहा,
“आज हजारों युवा अपने करियर की नई यात्रा शुरू कर रहे हैं। नियुक्ति पत्र सिर्फ नौकरी का दस्तावेज नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भागीदारी का अवसर है।”
युवाओं के जीवन में नए अवसरों का “बसंत”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जैसे देश में बसंत ऋतु का आगमन हुआ है, वैसे ही युवाओं के जीवन में भी नए अवसरों का बसंत आया है। उन्होंने कहा कि यह समय सिर्फ व्यक्तिगत सफलता का नहीं, बल्कि संविधान और देश के प्रति जिम्मेदारियों को निभाने का भी है।
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम ऐसे समय में हो रहा है, जब पूरा देश गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहा है, जिससे इसका महत्व और बढ़ जाता है।
रोजगार मेला बना मजबूत मंच
प्रधानमंत्री ने कहा कि रोजगार मेला युवाओं को अवसर देने का एक मजबूत मंच बन चुका है। पिछले वर्षों में इस पहल के जरिए लाखों युवाओं को सरकारी सेवाओं में नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। यह पहल युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें देश की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रभावी माध्यम बन रही है।
युवाओं के लिए खुल रहे नए अवसर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है और सरकार युवाओं के लिए लगातार नए अवसर पैदा करने में जुटी है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार कई देशों के साथ ट्रेड और मोबिलिटी एग्रीमेंट कर रही है, जिससे आने वाले समय में देश और विदेश में रोजगार के नए रास्ते खुलेंगे।
भारत बन रहा वैश्विक आर्थिक शक्ति
प्रधानमंत्री ने कहा कि डिजिटल मीडिया, टेक्नोलॉजी और क्रिएटर इकोनॉमी जैसे क्षेत्रों में भारत तेजी से ग्लोबल हब बन रहा है। उन्होंने बताया कि भारत की क्रिएटर इकोनॉमी तेजी से विस्तार कर रही है, जिससे रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं।
प्रधानमंत्री के मुताबिक,
- भारत उन चुनिंदा देशों में शामिल है जिन्होंने पिछले दशक में GDP दोगुनी की
- 100 से अधिक देश भारत में FDI निवेश कर रहे हैं
- 2014 के मुकाबले FDI फ्लो 2.5 गुना से ज्यादा बढ़ा
महिलाओं की भागीदारी में ऐतिहासिक बढ़ोतरी
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि इस रोजगार मेले में 8 हजार से अधिक युवतियों को नियुक्ति पत्र मिले हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश की कार्यशक्ति में महिलाओं की भागीदारी लगभग दोगुनी हुई है, जो बड़े सामाजिक-आर्थिक बदलाव का संकेत है।
विकसित भारत की दिशा में मजबूत कदम
अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आज “रिफॉर्म एक्सप्रेस” की गति से आगे बढ़ रहा है। रोजगार मेला जैसे कार्यक्रम विकसित भारत के निर्माण को गति देने का प्रभावी माध्यम हैं, जिसमें युवाओं की भूमिका सबसे अहम है।

