Monday, January 19, 2026
Homeखबर स्तम्भप्रदीप वर्मा फाउंडेशन का सराहनीय प्रयास, जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण से...

प्रदीप वर्मा फाउंडेशन का सराहनीय प्रयास, जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण से सैकड़ों को मिली राहत

कांटा टोली के रविदास मोहल्ला में सेवा कार्य, जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता रहे मौजूद

Highlights

  • वार्ड संख्या 11 के कांटा टोली स्थित रविदास मोहल्ला में कंबल वितरण कार्यक्रम
  • प्रदीप वर्मा फाउंडेशन द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित
  • कड़ाके की ठंड में गरीब और असहाय लोगों को मिली बड़ी राहत
  • भाजपा नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय समिति के पदाधिकारी रहे उपस्थित
  • समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों की सेवा को बताया नैतिक दायित्व

विस्तार

रांची :कड़ाके की ठंड के बीच जरूरतमंद और असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदीप वर्मा फाउंडेशन की ओर से एक सराहनीय पहल की गई। वार्ड संख्या 11 अंतर्गत कांटा टोली स्थित रविदास मोहल्ला में आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटे गए।

इस सेवा कार्य में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय राय, सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग वर्मा, पूर्व पार्षद अभय कुमार सिंह, लोअर बाजार भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद वर्मा, लालपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, लोअर बाजार मंडल महामंत्री सतीश कुमार सहित कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसके अलावा रविदास कल्याण समिति कांटा टोली के अध्यक्ष टिंकू राम, उपाध्यक्ष मोहन राम, महामंत्री अनिल राम, सचिव संतोष कुमार राम, मंत्री मुन्ना राम, निर्मल राम, अनुज रवि समेत बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी, महिलाएं और स्थानीय लोग भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

जरूरतमंदों तक खुद पहुंचे अतिथि

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने स्वयं जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर कंबल वितरित किए और ठंड से बचाव के लिए सहयोग प्रदान किया। इस मानवीय पहल से इलाके के बुजुर्गों, महिलाओं और गरीब परिवारों को खासा सहारा मिला।

सेवा को बताया नैतिक जिम्मेदारी

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सहायता करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रदीप वर्मा फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा यह सेवा कार्य न केवल सराहनीय है, बल्कि समाज में सकारात्मक संदेश भी देता है। वक्ताओं ने आगे भी इस तरह के जनसेवा कार्यक्रम निरंतर जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।

स्थानीय लोगों ने जताया आभार

कंबल पाकर स्थानीय जरूरतमंदों ने फाउंडेशन और उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार जताया। लोगों ने कहा कि ठंड के इस मौसम में इस तरह के मानवीय प्रयास उनके लिए बड़ी राहत साबित हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular