Monday, January 19, 2026
Homeखबर स्तम्भगिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता, करीब एक करोड़ की चांदी बरामद, एक...

गिरिडीह पुलिस को बड़ी सफलता, करीब एक करोड़ की चांदी बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

धनवार पुलिस की त्वरित कार्रवाई, स्विफ्ट डिजायर कार से चांदी के आभूषण और सिल्ली जब्त

Highlights

  • गिरिडीह पुलिस ने करीब 35.351 किलो चांदी बरामद की
  • बरामद चांदी की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये
  • धनवार थाना क्षेत्र के हजरत अंसारी को किया गया गिरफ्तार
  • स्विफ्ट डिजायर कार से हो रही थी चांदी की खेप की तस्करी
  • तस्करी नेटवर्क और अन्य संलिप्त लोगों की जांच जारी

विस्तार

गिरिडीह पुलिस को अवैध तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर धनवार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के चांदी के आभूषण और चांदी की सिल्ली बरामद की है। इस मामले में धनवार थाना क्षेत्र के परसन ओपी निवासी हजरत अंसारी को गिरफ्तार किया गया है।

सोमवार को समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसपी डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि हजरत अंसारी स्विफ्ट डिजायर कार के जरिए भारी मात्रा में चांदी के आभूषण लेकर धनवार के रास्ते कहीं खपाने जा रहा है। सूचना के सत्यापन के बाद खोरी महुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

वाहन जांच में खुला राज

पुलिस टीम ने धनवार इलाके में संदिग्ध वाहन की जांच की, जिसमें स्विफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में चांदी के आभूषण और सिल्ली बरामद की गई। मौके पर ही आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई।

क्या-क्या हुआ बरामद

पुलिस के अनुसार बरामद सामग्री में—

  • चांदी की 6 सिल्ली
  • चांदी की पायल – 42 जोड़ा
  • चांदी की चेन – 13 पीस
  • चांदी का ब्रेसलेट – 6 पीस
  • चांदी का पान पत्ता – 12 पीस
  • चांदी का कड़ा – 3 जोड़ा
  • चांदी की बिछिया – 44 जोड़ा

इन सभी का कुल वजन 35.351 किलोग्राम है, जिसकी बाजार कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

तस्करी नेटवर्क की जांच तेज

एसपी डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि यह चांदी कहां ले जाई जा रही थी, किन लोगों तक इसकी आपूर्ति होनी थी और इस तस्करी में और कौन-कौन शामिल हैं—इन सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी से लगातार पूछताछ की जा रही है।

छापेमारी दल में शामिल अधिकारी

इस कार्रवाई में

  • धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल,
  • परसन ओपी प्रभारी सुनील कुमार,
  • घोड़थबा ओपी प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल,
  • पुलिस अवर निरीक्षक नवल किशोर शर्मा, विजेंद्र सिंह, अनिल उरांव,
  • एवं धनवार थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

पुलिस ने संकेत दिए हैं कि जांच के दौरान और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular