अंश–अंशिका बरामदगी का जिक्र, दो महीने से लापता कन्हैया मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग
Highlights
- बीजेपी महानगर जिला अध्यक्ष वरुण साहू के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रांची एसएसपी से की मुलाकात
- रांची विधायक सीपी सिंह और हटिया विधायक नवीन जायसवाल रहे मौजूद
- राजधानी में बढ़ते अपराध और लापता मामलों को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
- अंश–अंशिका की सकुशल बरामदगी को दबाव की सफलता बताया
- ओरमांझी से दो महीने से लापता कन्हैया मामले पर भी हुई चर्चा
- पुलिस से लापता मामलों में त्वरित कार्रवाई की मांग
विस्तार
राजधानी रांची में लगातार बढ़ते अपराध और लापता बच्चों के मामलों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रशासन पर दबाव तेज कर दिया है। बीजेपी महानगर जिला अध्यक्ष वरुण साहू की अध्यक्षता में आज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल रांची एसएसपी राकेश रंजन से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
इस प्रतिनिधिमंडल में रांची विधायक सीपी सिंह और हटिया विधायक नवीन जायसवाल प्रमुख रूप से शामिल थे। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने रांची में कानून-व्यवस्था की स्थिति, बढ़ते अपराध, अपहरण और लापता मामलों को लेकर गंभीर चिंता जताई।
अंश–अंशिका बरामदगी का मुद्दा उठा
बीजेपी नेताओं ने धुर्वा से लापता हुए मासूम बच्चों अंश और अंशिका का जिक्र करते हुए कहा कि पार्टी के लगातार दबाव और आंदोलन के बाद पुलिस ने न सिर्फ दोनों बच्चों को सकुशल बरामद किया, बल्कि 12 अन्य लापता बच्चों की भी बरामदगी की और एक संगठित बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया।
प्रतिनिधिमंडल ने इसे पुलिस की क्षमता का उदाहरण बताते हुए कहा कि यदि इच्छाशक्ति हो तो ऐसे मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई संभव है।
ओरमांझी के कन्हैया का मामला भी उठाया गया
बैठक में ओरमांझी से दो महीने से लापता कन्हैया के मामले पर भी चर्चा की गई। बीजेपी नेताओं ने एसएसपी से इस मामले में तेजी लाने और परिजनों को जल्द न्याय दिलाने की मांग की।
क्या बोले विधायक नवीन जायसवाल
एसएसपी से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा—
“हम जनप्रतिनिधि हैं और जनता से हमें पुलिस को लेकर लगातार फीडबैक मिलता है। इसी संदर्भ में आज एसएसपी से मिलने आए थे। अंश और अंशिका के मामले में जिस तरह पुलिस ने टीम गठित कर कार्रवाई की, 12 बच्चों को बरामद किया और गिरोह का खुलासा किया, उससे साफ है कि पुलिस के पास क्षमता है। जरूरत है कि लापता मामलों में इसी तरह त्वरित कार्रवाई हो।”
उन्होंने उम्मीद जताई कि पुलिस भविष्य में भी ऐसे मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता दिखाएगी।
